Jul 18, 2024
दुनिया में भाषाओं और शब्दों का बड़ा खेल है। आमतौर पर हर राज्य, शहर और गांव में लोग अलग-अलग भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कुछ भाषाओं के शब्द काफी पॉपुलर होते हैं, लेकिन उसका मतलब ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।
Credit: social-media
आज हम आपको एक ऐसे ही शब्द के बारे में बताएंगे, जिसका मतलब बड़े-बड़े ज्ञाता भी नहीं जानते होंगे।
Credit: social-media
मुरेठा शब्द के बारे में आप में से ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे।
Credit: social-media
लेकिन, बिहार में यह शब्द काफी प्रचलित है।
Credit: social-media
अब सवाल ये उठता है कि मुरेठा को हिन्दी में क्या कहते हैं।
Credit: social-media
आमतौर पर मुरेठा को हिन्दी में साफा, पगड़ी कहते हैं।
Credit: social-media
दरअसल, साफे को मरोड़ कर सिर पर जब बांधते हैं और आखिरी में एक ओर गांठ लगाकर कस दिया जाता है, तो उसे मुरेठा कहते हैं।
Credit: social-media
मुरेठा बिहार की सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है।
Credit: social-media
ज्यादातर जगहों पर गमछा को जब सिर पर बांधते हैं, तो वह मुरेठा कहलाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More