Aug 3, 2023

JCB मशीन का असली नाम क्या है और उसका रंग पीला ही क्यों होता है

Kaushlendra Pathak

JCB का असली नाम

JCB मशीन से हम सब वाकिफ हैं। मलवा हटाने, मकान गिराने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में JCB मशीन काफी चर्चा में थी। लेकिन, जिस मशीन को आप JCB कहते हैं या समझते हैं, वो उसका असली नाम नहीं है।

Credit: social-media

Check IQ Level

कंपनी का ये नाम

इस भारी भरकम मशीन का नाम JCB नहीं, बल्कि यह कंपनी का नाम है।

Credit: social-media

ये है असली नाम

इस मशीन का नाम 'बैकहो लोडर' है। साल 1953 में पहला बैकहो लोडर बनाया गया था।

Credit: social-media

रंग पीला ही क्यों होता है?

अब सवाल ये उठता है कि उसका रंग पीला ही क्यों होता है?

Credit: social-media

आमतौर पर पीला ही होता है रंग

ये तो हम सब जानते हैं बैकहो लोडर का आमतौर पर रंग पीला ही होता है।

Credit: social-media

सुरक्षा को लेकर रंग पीला

दरअसल, सुरक्षा को लेकर इसका रंग पीला किया गया था।

Credit: social-media

ये है कारण

रात के समय भी कंस्ट्रक्शन वाली जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। पीले रंग से विजिबिलिटी बनी रहती है।

Credit: social-media

पीला होने का कारण

इतना ही नहीं कोई घटना ना घटे इसलिए मशीन का रंग पीला किया गया।

Credit: social-media

दूर से दिखाई देता है पीला रंग

पीला रंग दूर से भी आसानी से दिखाई देता है। तो आज के बाद इस मशीन का नाम और रंग के बारे में ये जानकारी जरूर याद रखिएगा।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​'कंप्‍यूटर' को हिन्‍दी में क्‍या कहते हैं, कभी सोचा है आपने