Apr 4, 2024

गुलाब जामुन का असली नाम क्या है, आज तक नहीं सुने होंगे

Kaushlendra Pathak

गुलाब जामुन

भारत में जब कभी मिठाइयों की चर्चा होती है तो गुलाब जामुन का नाम जरूर आता है। हर पार्टी, फंक्शन में आपको खाने में गुलाब जामुन जरूर मिल जाएगा। कई लोग तो दबाकर गुलाब जामुन खाते हैं।

Credit: social-media

कईयों का फेवरेट

आप में से कईयों का गुलाब जामुन फेवरेट होगा।

Credit: social-media

काफी पुराना इतिहास

इतना ही नहीं भारत में गुलाब जामुन का इतिहास काफी पुराना है।

Credit: social-media

गुलाब जामुन की शुरुआत

सबसे पहले जानते हैं गुलाब जामुन की शुरुआत कैसे हुई?

Credit: social-media

13वीं शताब्दी के आसपास शुरुआत

ऐसा कहा जाता है कि 13वीं शताब्दी के आसपास ईरान में गुलाब जामुन की शुरुआत हुई थी।

Credit: social-media

लुक्मत अल कादी

उस समय इसे 'लुक्मत अल कादी' कहा जाता था।

Credit: social-media

भारत में नाम पड़ा गुलाब जामुन

'लुक्मत अल कादी' जब भारत पहुंचा तो इसका नाम गुलाब जामुन पड़ गया।

Credit: social-media

फारसी शब्द है गुलाब जामुन

इतना ही नहीं ऐसा कहा जाता है गुलाब जामुन फारसी भाषा का शब्द है।

Credit: social-media

अब तो जान गए जवाब

तो आज के बाद जब कभी कोई आपको गुलाब जामुन का असली नाम पूछे तो जरूर बताइएगा।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: सोने की कुल्फी बेचता है ये शख्स, कीमत सुन होश उड़ जाएंगे