Aug 28, 2023
भारत और चीन के बीच किस तरह के संबंध हैं, उससे हम सब वाकिफ हैं। पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच तल्खी काफी बढ़ी है। कोराना को लेकर भी चीन काफी चर्चा में रहा। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि चीन का असली या पुराना नाम क्या है, तो ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी।
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं चीन अजीबोगरीब चीजों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहता है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं उसके कई कारनामे भी काफी चौंकाने वाले होते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम बात करेंगे चीन के असली नाम पर।
Credit: social-media
हो सकता है आप में से कई जानकार उसका असली नाम जानते होंगे।
Credit: social-media
जबकि, कईयों ने आज तक इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा।
Credit: social-media
अगर आप भी चीन का असली नाम नहीं जानते हैं, तो आज जान लीजिए।
Credit: social-media
चीन का असली नाम सिना या सिनो है। इतना ही नहीं इसे कैथे के नाम भी लोग जानते हैं।
Credit: social-media
वहीं, पश्चिमी देशों द्वारा चीन को सेरेस के नाम से भी जानते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More