May 19, 2023

पाकिस्तान की नेशनल ड्रिंक कौन सी है, नहीं जानते होंगे आप

Kaushlendra Pathak

नेशनल ड्रिंक कौन सी है?

आज तक आपने किसी देश का राष्ट्रीय ध्वज, पशु-पक्षी के बारे में सुना होगा। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि किसी देश के नेशनल ड्रिंक के बारे में आप जानते हैं, तो आपका जवाब ना ही होगा। आज हम आपको पाकिस्तान की नेशनल ड्रिंग कौन सी है उसके बारे में बताएंगे।

Credit: twitter

सुनकर जरूर हैरान हो गए होंगे।

नेशनल ड्रिंक के बारे में सोचकर आप जरूर हैरान हो रहे होंगे। लेकिन, आज जान लीजिए पाकिस्तान की नेशनल ड्रिंग कौन सी है।

Credit: twitter

नेशनल ड्रिंक के लिए सर्वे कराया गया।

वैसे तो पाकिस्तान में कई तरह की ड्रिंग उपलब्ध है। लेकिन, जब लोगों से इसके बारे में सर्वे कराया गया तो काफी चौंकाने वाला नतीजे आए।

Credit: twitter

गन्ने को सबसे ज्यादा वोट

इस सर्वे के तहत सबसे ज्यादा 81.4 प्रतिश लोगों गन्ने के जूस को वोट किया।

Credit: twitter

दूसरे और तीसरे नंबर पर ऑरेंज और गन्ने का जूस

वहीं, 14.6 प्रतिशत लोगों ने ऑरेंज जूस को जबकि 4 प्रतिशत लोगों ने गाजर के जूस को वोट किया।

Credit: twitter

2019 में घोषित हुआ नेशनल ड्रिंक

2019 में पाकिस्तान सरकार ने सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले गन्ने के जूस को नेशनल ड्रिंक घोषित कर दिया गया।

Credit: twitter

अब तक गन्ने का जूस है नेशनल ड्रिंक

तब से लेकर अब तक पाकिस्तान का नेशनल ड्रिंक गन्ने का जूस बन गया।

Credit: twitter

आसानी से मिल जाता है गन्ने का जूस

पाकिस्तान में गन्ने का जूस बाकी जूस के मुकाबले आसानी से मिल जाता है।

Credit: twitter

गुलाब जामुन राष्ट्रीय मिठाई

वहीं, गुलाब जामुन को पाकिस्तान ने राष्ट्रीय मिठाई घोषित किया था।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: Tina Dabi: प्यार.. शादी.. तलाक और फिर शादी, IAS बनने के बाद यूं बदली जिंदगी