​T-Shirt में ‘T’ का मतलब जानते हैं आप, बड़ा दिलचस्‍प है इसका इतिहास​

Shaswat Gupta

Jul 21, 2023

T-Shirt ​का क्रेज

आजकल छोटे बच्‍चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी में T-Shirt का क्रेज दिखता है।

Credit: Social-Media

​कंफर्ट में नंबर 1​

कंफर्ट और लुक के मामले में देखा जाए तो ब्रांडेंड T-Shirt ही लोगों की पहली पसंद होती है।

Credit: Social-Media

​क्‍या आप जानते हैं​

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आखिर T-Shirt में ‘T’ का क्‍या मतलब होता है ? T-Shirt का पूरा इतिहास बेहद रोचक है और काफी दिलचस्‍प है।

Credit: Social-Media

​19वीं सदी में शुरुआत​

T-Shirt की शुरुआत 19वीं सदी में इनरवेयर के तौर पर हुई थी, लेकिन 20वीं सदी में ये सामान्य कपड़ों में परिवर्तित हो गई।

Credit: Social-Media

​ये था ‘T’ का मतलब​

इसकी लेंथ घुटने तक होती थी, इसलिए इसे टॉल शर्ट कहा जाता था, लेकिन जब ये पॉप लुक में आई तो इसे T-Shirt कहा जाने लगा।

Credit: Social-Media

​इसलिए पड़े ये नाम​

टी-शेप के कारण T-Shirt को ‘टॉल शर्ट’ और ‘टैंक टॉप’ कहते थे। ‘T’ का मतलब ‘टॉल’ और ‘टैंक’ से था। समय के साथ-साथ इसे T-Shirt कहा जाने लगा।

Credit: Social-Media

​इतिहास जानें​

द सन के मुताबिक, Spanish-American War के दौरान अमेरिकी सैनिक ट्रेनिंग में वे T-Shirt की तरह हल्‍के कपड़े पहनते थे, तब इन्हें ‘ट्रेनिंग शर्ट’ कहा जाता था। T-Shirt को यूएस नेवी के जवानों की यूनिफ़ॉर्म का हिस्सा बनाया गया था।

Credit: Social-Media

​पहली बार प्रयोग​

Coca Cola कंपनी ने ब्रांड प्रमोशन के लिए टी-शर्ट को पहली बार इस्तेमाल किया था। उसक बाद से ही लोगों ने अकेली टी-शर्ट पहनना शुरू कर दिया था।

Credit: Social-Media

​सबसे ज्‍यादा यहां प्रयोग​

2019 में हुई IndexBox की रिसर्च में बताया गया कि सबसे ज्‍यादा चीन में लोग T-Shirt पहनते हैं और उसके बाद अमेरिका और भारत में।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दो सांपों के रोमांस के बीच घुसा तीसरा सांप, जबरन करने लगा लिपटा-चिपटी

ऐसी और स्टोरीज देखें