Nov 8, 2023
अपनी जिंदगी में कई शब्द ऐसे होते हैं, जो हर रोज सुनते हैं।
Credit: iStock
ये सभी शब्दों से हम काफी फैमिलियर हो जाते हैं लेकिन हमें असली मतलब नहीं पता होता।
Credit: iStock
बस इसे जैसे सुनते आते हैं, वैसा ही इसे मान लेते हैं। ऐसा ही एक शब्द है - ख्वाजा। आप सभी जानते हैं कि ये उर्दू का एक शब्द है।
Credit: iStock
काफी बार आपने ख्वाजा शब्द गजलों और शायरी में भी सुना होगा।
Credit: iStock
तो क्या आपको इस शब्द का मतलब मालूम है या आप नहीं जानते हैं?
Credit: iStock
कभी सोचा आपने कि ख्वाजा शब्द कहां से आया और ये कहा किसे जाता है?
Credit: iStock
बता दें, ख्वाजा असल में उर्दू का शब्द है ही नहीं। ये फारसी भाषा का शब्द है।
Credit: iStock
फारसी भाषा में इसका इस्तेमाल स्वामी, अधिपति, सज्जन, अमीर, महाशय, मंत्रियों के लिए होता था।
Credit: iStock
जबकि उर्दू में मार्गदर्शक गुरुओं और चमत्कार करने वाले गुरुओं (सूफी-संत) के लिए इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स