Oct 20, 2023

पाकिस्तानी झंडे में हरे और सफेद रंग का क्या है मतलब, नहीं जानते होंगे

Kaushlendra Pathak

पाकिस्तानी झंडे के बारे में मजेदार फैक्ट

दुनिया में 195 देश हैं और हर देश का अपना झंडा है, जो उसके स्वंतत्र होने का प्रतीक है। लिहाजा, हर में झंडे का सम्मान होता है और उसका खासा ध्यान भी रखा जाता है। अगर कोई भी झंडे का अपमान करता है तो उसका मतलब होता है कि वो देश का अपमान और वहां के नागरिकों का अपमान कर रहा है। आज हम आपको पाकिस्तानी झंडे के बारे में कुछ मजेदार फैक्ट बताएंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

हर देश का अपना झंडा

जिस तरह भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है, उसी तरह पाकिस्तान का भी झंडा है।।

Credit: social-media

हरा और सफेद रंग

पाकिस्तानी झंडे में दो रंगों हरा और सफेद को शामिल किया गया है।

Credit: social-media

बहुत कम लोगों को मतलब पता होगा

लेकिन, बहुत कम लोगों को झंडे में शामिल हरे और सफेद रंग का मतलब पता होगा।

Credit: social-media

हरे रंग का मतलब

झंडे में शामिल हरा रंग देश में मुसलमानों के साथ-साथ इस्लाम का प्रतिनिधित्व भी करता है।

Credit: social-media

सफेद रंग का मतलब भी बेहद खास

जबकि, झंडे में शामिल सफेद रंग का मतलब भी बेहद खास है।

Credit: social-media

सफेद रंग का मतलब

झंडे में शामिल सफेद रंग अल्पसंख्यक धर्मों का प्रतिनिधित्व करता है।

Credit: social-media

चांद और तारे का मतलब

वहीं, झंडे में बने शामिल चांद और तारे का मतलब प्रगति और प्रकाश है।

Credit: social-media

कम लोग जानते होंगे ये मतलब

ये है पाकिस्तानी झंडे में शामिल चीजों का मतलब, जो बहुत कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: जब पटरी पर नहीं गिरता, तो कहां गायब हो जाता है ट्रेन में किया गया टॉयलेट