​शहरों के नाम के आगे क्‍यों जोड़ा जाता है 'बाद', आज जान लीजिए असली वजह​

Shaswat Gupta

Jun 22, 2023

​भारत में शहर के अजीबोगरीब नाम​

भारत विविधताओं का देश है और यहां पर आपको अजीबोगरीब शहर के नाम मिलेंगे।

Credit: Social-Media

​पुर और गढ़ का मतलब हम बता चुके​

टाइम्‍स नाउ नवभारत आपको शहरों में पुर और गढ़ जोड़ने की वजह बता चुका है।

Credit: Social-Media

​'बाद' शब्‍द के बारे में बताएंगे​

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, शहरों के नाम के आगे बाद क्‍यों जोड़ा जाता है।

Credit: Social-Media

​एशिया में 'बाद' शब्‍द के बहुत से शहर​

अहमदाबाद, हैदराबाद, फरीदाबाद, सिकंदराबाद, इस्‍लामाबाद, जलालाबाद आदि नाम से एशिया में बहुत से शहर हैं।

Credit: Social-Media

​आप भी सोचिए 'बाद' का मतलब​

आप भी सोचिए कि आखिर शहरों में बाद शब्‍द का क्‍या मतलब है ?

Credit: Social-Media

​क्‍या है 'बाद'​

​द​रअसल, बाद अपभ्रंश से आया है। सही शब्‍द शहरों के नाम का संधि विच्‍छेद करने पर पता चलता है और वो शब्‍द है 'आबाद'।

Credit: Social-Media

​आबाद का मतलब भी जानिए​

शहरों के नाम के आगे जुड़ने वाला आबाद शब्‍द फारसी भाषा का है। इसमें आब का मतलब है पानी और पूरे शब्‍द का मतलब है, वो स्‍थान जहां की जमीन फसल योग्‍य हो।

Credit: Social-Media

​कैसे पड़ते थे शहरों के नाम​

जानकार बताते हैं कि, जिस शहर का नाम राजा को रखना होता था वो उससे पहले अपना नाम जोड़ देता था। जैसे- फिरोजाबाद का नाम फिरोज शाह के नाम पर पड़ा।

Credit: Social-Media

​अहमदाबाद नाम कैसे पड़ा​

1411 ईसवी में सुल्‍तान अहमद शाह ने जिस जमीन पर कब्‍जा कर उसे राजधानी बनाया उसका नाम अपने अहमद नाम पर अहमदाबाद रखा।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी सोचा है सड़क और हाईवे पर लगे बोर्ड हरे रंग के ही क्यों होते हैं, आज जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें