Sep 7, 2023

हवाई जहाज या रॉकेट के पीछे बनने वाली लाइन को क्या कहते हैं, नहीं जानते होंगे

Kaushlendra Pathak

सफेद लाइन को क्या कहते हैं?

हम सबने आसमान में हवाई जहाज और रॉकेट को उड़ते हुए देखा है। कुछ समय के लिए तो लोग सबकुछ भूलकर बस उस नजारे को एकटक देखते रह जाते हैं। इतना ही नहीं कभी इनके पीछे सफेद रंग की लकीरें भी बनती चली जाती हैं। लेकिन, उस सफेद लाइन को क्या कहते हैं, इसका जवाब बहुत कम लोगों को मालूम होगा?

Credit: social-media

हवाई जहाज या रॉकेट के पीछे बनती है लाइन

आपने भी रॉकेट और हवाई जहाज के पीछे बनने वाली सफेद लाइन को देखी होगी। लेकिन, कभी सोचा है उसे कहते हैं क्या हैं?

Credit: social-media

जानकार जरूर जानते होंगे

इस क्षेत्र के जानकार उसके बारे में जरूर जानते होंगे।

Credit: social-media

कईयों ने इस पर ध्यान नहीं दिया होगा

जबकि, कईयों ने इस पर ध्यान भी नहीं दिया होगा।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी इसका जवाब नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

कंट्रेल्स कहते हैं।

इन सफेद लकीरों को कंट्रेल्स कहते हैं।

Credit: social-media

कंट्रेल्स एक प्रकार के बादल होते हैं।

कंट्रेल्स भी एक प्रकार के बादल ही होते हैं, लेकिन ये आम बादलों से काफी अलग होते हैं।

Credit: social-media

हवाई जहाज या रॉकेट के गुजरने के बाद बनते हैं।

ये बादल केवल हवाई जहाज या रॉकेट के गुजरने के बाद ही बनते हैं।

Credit: social-media

कुछ देर बाद गायब भी हो जाते हैं।

विमान के गुजरने के कुछ देर बाद ये गायब भी हो जाते हैं। हवा में मौजूद नमी इनके बनने का कारण होती है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ईद की तरह जन्माष्टमी पर पाकिस्तान के इस मंदिर में लगती है भीड़, नाम जान लीजिए