Sep 7, 2023
हम सबने आसमान में हवाई जहाज और रॉकेट को उड़ते हुए देखा है। कुछ समय के लिए तो लोग सबकुछ भूलकर बस उस नजारे को एकटक देखते रह जाते हैं। इतना ही नहीं कभी इनके पीछे सफेद रंग की लकीरें भी बनती चली जाती हैं। लेकिन, उस सफेद लाइन को क्या कहते हैं, इसका जवाब बहुत कम लोगों को मालूम होगा?
Credit: social-media
आपने भी रॉकेट और हवाई जहाज के पीछे बनने वाली सफेद लाइन को देखी होगी। लेकिन, कभी सोचा है उसे कहते हैं क्या हैं?
Credit: social-media
इस क्षेत्र के जानकार उसके बारे में जरूर जानते होंगे।
Credit: social-media
जबकि, कईयों ने इस पर ध्यान भी नहीं दिया होगा।
Credit: social-media
अगर आप भी इसका जवाब नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
इन सफेद लकीरों को कंट्रेल्स कहते हैं।
Credit: social-media
कंट्रेल्स भी एक प्रकार के बादल ही होते हैं, लेकिन ये आम बादलों से काफी अलग होते हैं।
Credit: social-media
ये बादल केवल हवाई जहाज या रॉकेट के गुजरने के बाद ही बनते हैं।
Credit: social-media
विमान के गुजरने के कुछ देर बाद ये गायब भी हो जाते हैं। हवा में मौजूद नमी इनके बनने का कारण होती है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More