​कितना लंबा होता है एयरपोर्ट का रनवे, मिल ही गया सही जवाब​

Shaswat Gupta

Apr 19, 2024

​आपने अब तक अपने जीवन में कभी न कभी हवाई जहाज की सवारी तो की ही होगी।​

Credit: Istock

​अगर सवारी नहीं भी की है तो आप ये तो जानते ही होंगे कि, हवाई जहाज रनवे से उड़ान भरता है।​

Credit: Istock

​लेकिन क्‍या आपको एयरपोर्ट के रनवे की असली लंबाई के बारे में मालूम है ?​

Credit: Istock

​आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं जिसके बारे में आप काफी कम ही जानते होंगे।​

Credit: Istock

​आमतौर पर, कॉमर्शियल एयरलाइन रनवे की लंबाई 8,000 फ़ुट से 13,000 फुट तक होती है।​

Credit: Istock

​सामान्य विमानों के लिए रनवे 50 फुट चौड़ा और 3,000 फुट लंबा हो सकता है।​

Credit: Istock

​बोइंग 737 व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए रनवे 150 फुट चौड़ा और 10,000 फुट लंबा हो सकता है।​

Credit: Istock

​बता दें कि दुनिया का सबसे लंबा रनवे तिब्बत, चीन में क़ामदो बामदा हवाई अड्डे पर है।​

Credit: Istock

​चीन का यह रनवे 5,500 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवाई जहाज का भी होता है कब्रिस्तान, यकीन ना आए तो देख लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें