​टाई को हिन्‍दी में क्‍या कहते हैं, जवाब देने में फैशन डिजाइनर भी फेल​

Shaswat Gupta

Sep 18, 2023

​जब भी आप कभी थ्री पीस सूट या फॉर्मल ड्रेस पहनते होंगे तो टाई भी कैरी करते होंगे।​

Credit: Istock/Freepik

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​टाई एकमात्र ऐसा वियर है जिससे पहनने के बाद आपका लुक बिल्‍कुल बदल जाता है।​

Credit: Istock/Freepik

​वेस्‍टर्न कल्‍चर में सूट-बूट के साथ टाई को काफी ज्‍यादा तवज्‍जो दी जाती है।​

Credit: Istock/Freepik

​हालांकि मार्केट में आपको कलरफुल टाई की कई रेन्‍ज मिलती हैं।​

Credit: Istock/Freepik

​जहां पहले के समय में टाई काफी चौड़ी होती थीं, वहीं अब इसकी चौड़ाई काफी कम हो गई है।​

Credit: Istock/Freepik

​लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि, टाई को हिन्‍दी में क्‍या कहते हैं ?​

Credit: Istock/Freepik

​आपने भी बाजार में या दुकानों में प्राय: टाई को लोगों द्वारा टाई कहते ही सुना होगा।​

Credit: Istock/Freepik

​लेकिन आज इस ड्रेस का असली नाम हम आपको बताएंगे, जो आपने शायद ही कभी सुना हो।​

Credit: Istock/Freepik

​दरअसल, हिन्‍दी में टाई को 'कंठलंगोट' या 'बन्‍धनी' के नाम से जाना जाता है।​

Credit: Istock/Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Optical Illusion : तस्‍वीर में कहीं छिपा है 63, रॉकेट की स्‍पीड से ढूंढ़ निकालें जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें