Mar 18, 2024

जनवरी, फरवरी नहीं ये हैं महीनों के हिन्दी नाम, धुरंधर भी नहीं जानते होंगे

Kaushlendra Pathak

महीनों के हिन्दी नाम

ये तो हम सब जानते हैं अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, एक साल को 12 महीने में बांटा गया है। जिन्हें हम जनवरी, फरवरी से लेकर दिसंबर तक के नाम से जानते हैं। लेकिन, बहुत कम लोग इनके हिन्दी नाम जानते होंगे।

Credit: social-media

अंग्रेजी महीना

दरअसल, अंग्रेजी में नए साल की शुरुआत जनवरी महीने से होती है।

Credit: social-media

चैत्र माह से नववर्ष की शुरुआत

लेकिन, हिन्दी में नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह से होती है।

Credit: social-media

बच्चे भी जानते हैं अंग्रेजी महीनों के नाम

अंग्रेजी महीनों के नाम तो छोटे बच्चे भी आपको बता देंगे।

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं हिन्दी महीनों के नाम?

लेकिन, हिन्दी महीनों के नाम बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जरूर जान लीजिए

आज हम आपको महीनों के नाम हिन्दी में बताएंगे।

Credit: social-media

साल का पहला महीना चैत्र

चैत्र महीना साल का पहला महीना होता है।

Credit: social-media

फाल्गुन साल का आखिरी महीना

जबकि, फाल्गुन को साल का आखिरी महीना कहा गया है।

Credit: social-media

ये है हिन्दी महीनों के नाम

महीनों के नाम इस प्रकार हैं, चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: जीभ से लेकर तलवे तक राम नाम का गोदना, इनसे बड़ा कोई रामभक्त है क्या