Jul 19, 2023

कभी सोचा है साइकिल को हिन्दी में क्या कहते हैं, बड़े-बड़े दिग्गज नहीं बता पाएंगे

Kaushlendra Pathak

शब्दों के मतलब

इस दुनिया में ऐसे कई शब्द हैं, जिनका हम जस का तस इस्तेमाल करते हैं। इनमें अंग्रेजी और हिन्दी दोनों के शब्द शामिल हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शब्द के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका हिन्दी मतलब शायद ही आप जानते होंगे।

Credit: social-media

Watch Viral Video

साइकिल को हिन्दी में क्या कहते हैं?

साइकिल शब्द का हम सब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी सोचा है साइकिल को हिन्दी में क्या कहते हैं?

Credit: social-media

आम बोलचाल में साइकिल को साइकिल ही कहते हैं

दरअसल, आम बोलचाल में भी लोग साइकिल को साइकिल ही बोलते हैं।

Credit: social-media

सबलोग साइकिल शब्द का ही इस्तेमाल करते हैं।

पढ़े-लिखे से लेकर अनपढ़ तक सभी साइकिल शब्द का ही इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

हिन्दी मतलब बहुत कम लोग जानते होंगे

लेकिन, साइकिल अंग्रेजी शब्द है और इसका हिन्दी मतलब बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जान लें इसका हिन्दी मतलब

अगर आप भी नहीं जानते हैं साइकिल का हिन्दी मतलब, तो आज जरूर जान लें।

Credit: social-media

द्विचक्र वाहिनी कहते हैं।

साइकिल को हिन्दी में द्विचक्र वाहिनी कहते हैं।

Credit: social-media

द्विचक्रिका भी कहा जाता है।

इसके अलावा साइकिल को द्विचक्रिका भी कहा जाता है।

Credit: social-media

cycle (1)

अब तो जान गए ना साइकिल को हिन्दी में क्या कहते हैं?

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: आजादी के बाद सबसे पहला वोट किसने डाला था, बड़े-बड़े नेताओं को भी नहीं होगा मालूम