Feb 28, 2024

बिस्किट को हिन्दी में क्या कहते हैं, नाम सुन चौंक जाएंगे

Kaushlendra Pathak

बिस्किट को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

हम आप में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने बिस्किट का स्वाद ना चखा हो। मार्केट में बिस्किट की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। भारत के हर घर में आपको बिस्किट जरूर मिल जाएगा। लेकिन, कभी सोचा है बिस्किट को हिन्दी में क्या कहते हैं?

Credit: social-media

शब्दों के मतलब

दरअसल, हम लोग आम बोलचाल में कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनका मतलब अच्छे-अच्छों को मालूम नहीं होता है।

Credit: social-media

बिस्किट शब्द

बिस्किट शब्द के साथ भी कुछ ऐसा ही है, सभी लोग इसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

कम लोग जानते होंगे हिन्दी नाम

बहुत कम लोग होंगे, जो बिस्किट शब्द का हिन्दी नाम जानते होंगे।

Credit: social-media

कहां से आया है बिस्किट शब्द

सबसे पहले जानते हैं बिस्किट शब्द आया कहां से हैं?

Credit: social-media

यहां से आया है ये शब्द

बिस्किट शब्द अंग्रेजी में फ्रेंच बिस्किट (बिस-क्वी) से आया है। जिसका मूल लैटिन है।

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं हिन्दी नाम

हो सकता है आप में से कुछ धुरंधर बिस्किट का हिन्दी नाम जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जान लीजिए हिन्दी नाम

अगर आप भी नहीं जानते हैं बिस्किट का हिन्दी नाम तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

ये है बिस्किट का हिन्दी नाम

बिस्किट को हिन्दी में टिकिया, हल्की रोटी कहते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: नेपाल में साले को क्या कहते हैं, नाम जान छूटेंगे हंसी के फव्वारे