Feb 13, 2024
हिन्दी में हमलोग ना जाने रोजाना कितने शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, अगर आप से कहा जाए कि हिन्दी में जिन शब्दों का आप धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं, वो असल में हिन्दी के हैं ही नहीं तो आपको क्या कहेंगे?
Credit: social-media
इस बात पर हो सकता है भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
आपको जानकर हैरानी होगी कि हिन्दी में हमलोग कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो रियल में हिन्दी के हैं ही नहीं।
Credit: social-media
अनार शब्द का भी हम सब खूब इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, अनार हिन्दी का शब्द नहीं है।
Credit: social-media
अनार शब्द फारसी से लिया गया है।
Credit: social-media
अब सवाल ये उठता है कि अनार को हिन्दी में क्या कहते हैं?
Credit: social-media
तो इसका जवाब है अनार को हिन्दी में दाड़िम कहते हैं।
Credit: social-media
वहीं, अनार को मराठी में डालिम्बा, तेलुगु में दानिम्मा, मलयालम में मथलम और बंगाली में दालिम कहते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More