हवाई जहाज में खूब किया है सफर, तो बताइए इसका हिन्‍दी नाम

Shaswat Gupta

Feb 15, 2024

​आप सभी ने हवाई जहाज में सफर तो बहुत किया होगा, लेकिन कई बातें नहीं पता होंगी।​

Credit: Istock

​हवाई जहाज के रंग से लेकर उसमें ने जाने वाली चीजों तक बहुत से बातें रहस्‍यमयी हैं।​

Credit: Istock

​लेकिन क्‍या आपको पता है कि, हवाई जहाज को हिन्‍दी में क्‍या कहते हैं ?​

Credit: Istock

​इस सवाल का जवाब दे पाना बहुत ही आसान है, क्‍योंकि जगह-जगह इसका जवाब लिखा होता है।​

Credit: Istock

​आज हम आपको लगभग हर सवाल के जवाब देने की कोशिश करेंगे।​

Credit: Istock

​पहली बात सूर्य की किरण से हवाई जहाज के अंदर गर्मी न हो इसलिए इसका रंग सफेद होता है।​

Credit: Istock

​दूसरी बात अनानास, गैस, स्‍टोव जैसी कई ज्‍वलनशील चीजें इसमें ले जाना प्रतिबंधित है।​

Credit: Istock

​अब हम आपको बताते हैं कि, हवाई को हिन्‍दी में क्‍या कहते हैं ?​

Credit: Istock

​बता दें कि, हवाई जहाज को हिन्‍दी में विमान और एयरपोर्ट को विमानपत्‍तन कहते हैं।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अबू धाबी में पत्‍नी को किस नाम से बुलाते हैं, जवाब सुनकर चौंक जाएंगे​

ऐसी और स्टोरीज देखें