Sep 26, 2023
जब कभी विदेश जाने की बात होती है, तो हमारे दिमाग में दो बातों का सबसे पहले ख्याल आता है, वो है पासपोर्ट और वीजा। दोनों में सबसे ज्यादा महत्व पासपोर्ट का है, क्योंकि इसके बिना कहीं भी बाहर नहीं जा सकते हैं। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि पासपोर्ट को हिन्दी में क्या कहते हैं, तो आप सोच में पड़ जाएंगे।
Credit: social-media
जिस पासपोर्ट शब्द का हमलोग इस्तेमाल करते हैं, वो अंग्रेजी शब्द है।
Credit: social-media
आम बोलचाल में भी लोग पासपोर्ट शब्द का ही इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
अगर आप किसी से इसका हिन्दी नाम पूछ लीजिए तो वो सोच में पड़ जाएंगे।
Credit: social-media
बड़े-बड़े दिग्गज भी पासपोर्ट का हिन्दी नाम नहीं बता पाएंगे।
Credit: social-media
अगर आप भी पासपोर्ट का हिन्दी नाम नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
पासपोर्ट को हिन्दी में आज्ञापत्र, अभयपत्र, पारपत्र नाम से लोग जानते हैं।
Credit: social-media
इसके अलावा, अनुमतिपत्र और राहदारी भी पासपोर्ट को हिन्दी में कहते हैं।
Credit: social-media
अब कोई भी अगर आप से पासपोर्ट का हिन्दी मतलब पूछे तो जरूर बता दीजिएगा।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More