Jul 27, 2023
जब कभी हम बाहर किसी काम से या घूमने के लिए जाते हैं, तो होटल में ठहरते हैं। दुनिया में एक से एक लग्जरी होटल्स हैं। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि होटल को हिन्दी में क्या कहते हैं, तो आप सोच में पड़ जाएंगे। दावा है बड़े-बड़े धुरंधर इसका जवाब नहीं दे पाएंगे।
Credit: social-media
दरअसल, अंग्रेजी में ऐसे सैकड़ों शब्द हैं, जिनका सीधे तौर पर लोग इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
अगर उन शब्दों का हिन्दी मतलब आप से पूछ लिया जाए, तो ज्यादातर लोग जवाब नहीं दे पाएंगे।
Credit: social-media
होटल भी अंग्रेजी शब्द है, जिसका हिन्दी मतलब बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
क्या आप होटल का हिन्दी नाम जानते हैं?
Credit: social-media
हो सकता है कुछ लोग होटल का हिन्दी नाम जानते होंगे, जबकि कईयों ने इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा।
Credit: social-media
अगर आप भी नहीं जानते हैं होटल को हिन्दी में क्या कहते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए?
Credit: social-media
होटल को हिन्दी में सराय, विश्रामगृह या फिर विश्राम स्थल कहते हैं।
Credit: social-media
तो आज के बाद जब कभी कोई होटल का हिन्दी मतलब पूछे तो जरूर बता दीजिएगा।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More