Apr 30, 2024

पंखे की फुल स्पीड कितनी होती है, जानकर चकरा जाएगा दिमाग

Kaushlendra Pathak

पंखे के बारे में मजेदार जानकारी

गर्मी का सीजन आ जा चुका है। तपती गर्मी से बचने के लिए पंखे चलने शुरू हो गए हैं। जो पंखा जितनी तेज चलता है, उससे हवा भी उतनी तेजी से आती है। लेकिन, आज हम आपको पंखे के बारे में ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

Credit: social-media

पंखे की स्पीड

आप सबने पंखे को चलते हुए जरूर देखा होगा। लेकिन, कभी सोचा है उसकी स्पीड कितनी होती है।

Credit: social-media

चौंक गए ना...

इस सवाल को सुनकर ही आप सोच पड़ गए होंगे।

Credit: social-media

धुरंधर भी नहीं जानते होंगे

अच्छे-अच्छों को इसका जवाब मालूम नहीं होगा।

Credit: social-media

RPM पर निर्भर करता है स्पीड

पंखे की स्पीड RPM पर निर्भर करता है। इससे पता चलता है कि पंखे की ब्लेड एक मिनट में कितनी बार घूमती है।

Credit: social-media

ये है फैक्ट

आमतौर पर 48 इंच वाले पंखे की ब्लेड का RPM 300 से 350 के बीच रहता है।

Credit: social-media

ये है स्पीड

मतलब ये हुआ कि फैन एक मिनट में 300 से 350 बार घूमता है।

Credit: social-media

ये भी है सच्चाई

हालांकि, आज कल हाई स्पीड फैन काफी आ गए हैं। जिनका RPM 380 से 390 के बीच रहता है।

Credit: social-media

अब तो जान गए जवाब

इतना ही नहीं अगर पंखे की ब्लेड छोटी है तो उसका RPM ज्यादा होगा और उसकी स्पीड भी ज्याद होगी।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: अगर आपके अंदर भी है फिल्‍मी कीड़ा, तो ये तीन चेहरे पहचानकर दिखाएं