भेड़िया और सियार में क्या अंतर है, 99% लोग नहीं जानते
Shaswat Gupta
Sep 3, 2024
भेड़िया की लंबाई 6 फीट तक तो वहीं, सियार लगभग 85 से 95 सेमी तक लंबे होते हैं।
Credit: Istock
भेड़ियों का करीब 95-100 पाउंड तो वहीं, सियार 7-11 किग्रा के होते हैं।
Credit: Istock
भेड़ियों के थूथन बड़े, कान छोटे व अधिक गोल और पूंछ छोटी होती है।
Credit: Istock
काली पीठ वाले सियार धूसर लाल होते हैं, बगलों में धारी वाले सियार स्लेटी रंग के होते हैं।
Credit: Istock
भेड़िया मांसाहारी होते हैं क्योंकि वे खरगोश, हिरण समेत छोटे स्तनधारियों को खाते हैं।
Credit: Istock
सियार सर्वाहारी होते हैं क्योंकि वे पौधों और छोटे जानवरों को खा सकते हैं।
Credit: Istock
भेड़िये का गर्भकाल, प्रजाति के आधार पर, लगभग 63 से 75 दिनों का होता है।
Credit: Istock
सियार का गर्भकाल प्रजाति के आधार पर, लगभग 60 से 70 दिनों का होता है।
Credit: Istock
मादा भेड़िया एक बार में 4 से 7 तो मादा सियार एक बार में 2 से 4 पिल्लों को जन्म देती हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ट्रेन के डिब्बे में क्यों लगाते हैं M1 का बोर्ड, सुनकर यकीन नहीं कर पाएंगे
ऐसी और स्टोरीज देखें