​तिथि और तारीख में क्‍या अंतर है, जानकार हो गए फेल अब आपकी बारी​

Shaswat Gupta

Feb 1, 2024

​​आप भी करते हैं गलती​

​क्‍या आप भी तिथि और तारीख को एक समझने की भूल कर चुके हैं, जो सावधान !​

Credit: Social-Media

​भ्रम होगा दूर​

आज हम आपका यही भ्रम और गलतफहमी दूर करने वाले हैं। इन्‍हें लेकर लोगों में अलग-अलग प्रकार का कन्‍फ्यूजन बना हुआ है।

Credit: Social-Media

​ये देंगे जवाब​

इसके में बहुत बड़े और सिद्ध महाज्ञानी ही आपको सही जवाब दे पाएंगे।

Credit: Social-Media

​बहुत बड़ा अंतर​

दरअसल, तिथि और तारीख में बहुत बड़ा अंतर है।

Credit: Social-Media

​तिथि को समझें​

तिथि दिन या रात में कभी भी शुरू हो सकती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार चलें तो एक तिथि 19 घंटे से लेकर 24 घंटे तक की होती है। वहीं, अंग्रेजी तारीखें हर 24 घंटे में बदलती हैं।

Credit: Social-Media

​समय के बारे में जानें​

जहां ए‍क ओर हिन्दू पंचांग के मुताबिक दिन की शुरुआत सूर्योदय से अगले सूर्योदय तक होती है तो वहीं, अंग्रेजों की पद्धति में दिन की शुरुआत रात 12 बजे से अगली रात 12 बजे तक होती है।

Credit: Social-Media

​तिथियों के प्रकार​

तिथि के बारे में एक खास बात ये भी है कि, तिथियां दो प्रकार की होती हैं- कृष्ण और शुक्ल। प्रत्‍येक के पक्ष में 15-15 दिन आते हैं।

Credit: Social-Media

​ये भी जानें​

बताते चलें कि, सूर्योदय के समय जो तिथि होती है, वही तिथि पूरे दिन मानी जाती है। भले ही सूर्यादय के कुछ मिनट बाद ही अगली तिथि आ रही हो।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बजट को उर्दू में क्या कहते हैं, नाम जान ज्ञानी भी चौंक जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें