​चोरी, छिनैती और डकैती में क्‍या अंतर है, 99% लोग नहीं जानते​

Shaswat Gupta

Apr 20, 2024

​चोरी, छिनैती और डकैती​

अक्‍सर आपने अखबारों में या मैग्‍जीन में चोरी, छिनैती और डकैती के बारे में पढ़ा होगा। कई बार लोग तीनों शब्‍दों को एक ही मान लेते हैं, जो कि गलत है।

Credit: Social-Media/Istock

​क्‍या आप जानते हैं​

लेकिन क्‍या आपाको मालूम है कि, चोरी, छिनैती और डकैती तीनों अलग-अलग चीज हैं। आम बोलचाल की भाषा में लोग तीनों शब्‍दों का मतलब एक सेंस में ही इस्‍तेमाल कर लेते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​पुलिसिया भाषा​

ज्‍यादातर थाना, कोर्ट, कचहरी में भी ये भाषा सुनने को मिलती है। हालांकि आज भी कई शब्‍दों के मतलब से लोग अन्‍जान हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​आज जानें मतलब​

जी हां, आज हम आपको चोरी, छिनैती और डकैती के अलग-अलग मतलब के बारे में बताएंगे। इसके बारे में यानी कि इसकी परिभाषा आपने इससे पहले कभी नहीं सुनी होगी।

Credit: Social-Media/Istock

​क्‍या है चोरी​

आपके जाने बिना अगर आपके सामान को किसी ने चुरा लिया है तो इसे चोरी कहते हैं। जैसे मान लीजिए आप सो रहे हैं या घर में मौजूद नहीं हैं तो इसे चोरी कहेंगे।

Credit: Social-Media/Istock

​छिनैती क्या है​

मान लीजिए कि रास्‍ते से गुजरते समय कोई गले से चेन या वॉलेट छीनकर भाग जए और आपको विरोध करने का मौका न मिले तो ये छिनैती कहलाएगी।

Credit: Social-Media/Istock

​अब डकैती को समझें​

मान लीजिए कि आपकी मौजूदगी या गैरमौजूदगी में आपके घर, ऑफिस या दुकान में 5 या इससे ज्‍यादा लोग घुस आएं। सारा सामन लेकर भाग जाएं तो इसे डकैती कहेंगे।

Credit: Social-Media/Istock

​छिनैती और लूट​

जैसा कि हमने बताया जब आपको सामान देने के बाद विरोध का मौका न मिले तो उसे छिनैती कहते हैं। लेकिन देखा जाए तो ये एक किस्‍म की लूट है। मगर इसमें फोर्स इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिला इसलिए यह छिनैती में आ जाएगा।

Credit: Social-Media/Istock

​समझ गए मतलब​

अब अगर आप कहीं चोरी, डकैती या छिनैती पढ़ें तों कन्‍फ्यूज मत होइएगा। इस खबर को दोबारा पढ़ लीजिएगा।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लीची को मणिपुर के लोग क्या कहते हैं, जानकार भी नहीं बता पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें