रानी और महारानी में क्या अंतर है, इतिहास के धुरंधर ही बता पाएंगे
Kishan Gupta
Jul 22, 2024
इतिहास के पन्नों से मुखातिब तो हर कोई होगा।
Credit: Meta-AI
राजा और महाराजाओं की कहानियां भी लोग बचपन से सुनते आ रहे हैं।
Credit: Meta-AI
इन कहानियों हर राजा की एक रानी होती थी।
Credit: Meta-AI
कई बार रानी के साथ-साथ महारानी का भी जिक्र किया जाता था।
Credit: Meta-AI
लेकिन क्या आपको मालूम है कि रानी और महारानी में क्या अंतर है?
Credit: Meta-AI
कहा जा रहा है कि इस सवाल का जवाब कोई इतिहासकार ही दे पाएगा।
Credit: Meta-AI
हालांकि, आपमें कई लोग ऐसे भी होंगे, जिनको रानी और महारानी में अंतर मालूम होगा।
Credit: Meta-AI
दरअसल, राजा की पत्नी को रानी कहा जाता है, जो किसी एक राज्य का मालिक होता है।
Credit: Meta-AI
जबकि महाराजा की पत्नी को महारानी कहा जाता है, जो अनेकों राज्य का स्वामी होता है।
Credit: Meta-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जंगल के राजा शेर को संस्कृत में कहते हैं क्या, बता दिए तो मान जाएंगे
ऐसी और स्टोरीज देखें