Jul 1, 2024

क्लब और पब में क्या है अंतर, आज तक नहीं जानते होंगे ये सच्चाई

Kaushlendra Pathak

पार्टी करने का अड्डा

आज कल ज्यादातर लोगों को पार्टी करना पसंद है। पार्टी का नाम सुनते ही दिमाग क्लब, पब, बार का ध्यान आता है। आप में से कई लोग इन जगहों पर गए भी होंगे।

Credit: social-media

आपने भी पार्टी की होगी

क्लब, पब, बार में आप सबने जरूर पार्टी की होगी।

Credit: social-media

मजेदार जानकारी

लेकिन, आज हम आपको इसके बारे में ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में शायद ही जानते होंगे।

Credit: social-media

क्लब और पब

अक्सर लोग क्लब और पब को एक ही समझते हैं।

Credit: social-media

दोनों अलग-अलग

लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों एक नहीं अलग-अलग हैं।

Credit: social-media

क्या है पब?

पब एक पब्लिक हाउस की तरह होता है। जहां हार्ड ड्रिंक सर्व की जाती है। पब में सबकुछ सेट नहीं रहता है।

Credit: social-media

क्या है क्लब?

क्लब में काफी ज्यादा जगह होती है। यहां डांस फ्लोर या डांस स्टेज होता है।

Credit: social-media

पब का माहौल

पब में माहौल काफी अलग होता है और वहां कुछ एक्टिविटी भी की जा सकती है।

Credit: social-media

क्लब की खासियत

क्लब में जाने के लिए एंट्री फीस देनी होती है। लंबे समय तक एंजॉय करने के लिए लोग क्लब को प्रेफर करते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: बीरबल जैसा दिमाग भी फेल हो गया, मगर कोई R की भीड़ से B नहीं ढूंढ पाया