Apr 25, 2024
'जल ही जीवन है' ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी। हमारे जीवन में जल का क्या महत्व है, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं जल को एकत्रित करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी किए जाते हैं। इनमें तालाब, झीला, कुंड, नदी, नहर, सागर, महासागर शामिल हैं।
Credit: social-media
ज्यादातर जगहों पर हम झील और तालाब को जरूर देखते हैं।
Credit: social-media
हालांकि, कई बार लोग झील और तालब को देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं और दोनों में अंतर नहीं समझ पाते हैं।
Credit: social-media
आज हम आपको बताएंगे कि आखिर झील और तालाब में क्या अंतर है ?
Credit: social-media
झील का आकार बड़ा होता है, जबकि तालाब का आकार छोटा होता है।
Credit: social-media
वहीं, तालाब की गहराई कम होती है। जबकि, झील की गहराई ज्यादा होती है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं जीव-जंतुओं की अधिक प्रजातियां झील में पाई जाती है। वहीं, तालाब में इनकी संख्या कम होती है।
Credit: social-media
इसके अलावा झील में सूरज की रोशनी पूरी तरह नहीं पहुंचती। वहीं, तालाब में सूरज की रोशनी पूरी तरह पहुंच जाती है।
Credit: social-media
इसके अलावे भी दोनों में कई अंतर हैं, जिससे पता चलता है कि झील और तालाब अलग-अलग हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More