May 14, 2024
ये तो हम सब जानते और देखते भी हैं कि धरती की संरचना काफी अलग है। कहीं समतल जमीन, कहीं पहाड़ तो कहीं केवल पानी ही पानी नजर आता है। आप में से कई लोग पहाड़ पर घूमने भी गए होंगे। पहाड़ को अंग्रेजी में माउंटेन कहते हैं। माउंटेन के साथ-साथ हिल्स या हिल स्टेशन का भी नाम जरूर सुना होगा।
Credit: social-media
कई बार लोगों को लगता है कि माउंटेन और हिल्स एक ही हैं।
Credit: social-media
लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों एक नहीं बल्कि अलग-अलग हैं।
Credit: social-media
अगर आप भी दोनों के अंतर के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
पहाड़ की ऊंचाई दो हजार मीटर से अधिक होती है। जबकि, हिल्स की ऊंचाई दो हजार मीटर से कम होती है।
Credit: social-media
हिल्स पर चढ़ना आसान है, जबकि माउंटेन पर चढ़ना बहुत ही कठिन है।
Credit: social-media
हिल्स पर आपको बसावट देखने को मिल जाएगी। जबकि, माउंटेन पर बसावट कम है।
Credit: social-media
हिल्स का टॉप गोलाकार होता है, जबकि माउंटेन का पीक ऐसा नहीं होता है।
Credit: social-media
अब तो दोनों में अंतर समझ गए होंगे।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More