Jan 12, 2024

लंगर और भंडारे खूब खाते हैं, लेकिन दोनों में अंतर नहीं जानते होंगे

Kaushlendra Pathak

दोनों में क्या है अंतर

शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने लंगर और भंडारे का स्वाद ना चखा हो। लंगर और भंडारा खाना ज्यादातर लोगों को पसंद है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है दोनों में क्या अंतर ?

Credit: social-media

ज्यादातर लोगों ने इसके बारे में सोचा नहीं होगा

इस सवाल पर ज्यादातर लोगों ने गौर भी नहीं किया होगा।

Credit: social-media

दोनों शब्दों का होता है इस्तेमाल

जबकि, लोग दोनों शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

कुछ लोग अंतर जरूर जानते होंगे

हालांकि, हो सकता है आप में से कुछ लोग दोनों में अंतर जरूर जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी लंगर और भंडारे में अंतर नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

दोनों में है अंतर

दरअसल, लंगर और भंडारा एक जैसे ही हैं। लेकिन, दोनों में अंतर भी है।

Credit: social-media

भंडारे का मतलब

मंदिरों में बंटने वाले प्रसाद या खाने को हम भंडारा कहते हैं।

Credit: social-media

गुरुद्वारे में लंगर

जबकि, गुरुद्वारे में लंगर खिलाया जाता है।

Credit: social-media

ये है दोनों में असली अंतर

भंडारा भगवान की पूजा के वक्त या फिर खास त्योहार के मौके पर आयोजित होता। जबकि, लंगर हर दिन चलता है, जिसमें कई लोग खाना खाते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: किसी स्टेशन पर 2 मिनट तो कहीं 5 मिनट क्यों रुकती है ट्रेन, जवाब जानना जरूरी