Jan 12, 2024
शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने लंगर और भंडारे का स्वाद ना चखा हो। लंगर और भंडारा खाना ज्यादातर लोगों को पसंद है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है दोनों में क्या अंतर ?
Credit: social-media
इस सवाल पर ज्यादातर लोगों ने गौर भी नहीं किया होगा।
Credit: social-media
जबकि, लोग दोनों शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
हालांकि, हो सकता है आप में से कुछ लोग दोनों में अंतर जरूर जानते होंगे।
Credit: social-media
अगर आप भी लंगर और भंडारे में अंतर नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
दरअसल, लंगर और भंडारा एक जैसे ही हैं। लेकिन, दोनों में अंतर भी है।
Credit: social-media
मंदिरों में बंटने वाले प्रसाद या खाने को हम भंडारा कहते हैं।
Credit: social-media
जबकि, गुरुद्वारे में लंगर खिलाया जाता है।
Credit: social-media
भंडारा भगवान की पूजा के वक्त या फिर खास त्योहार के मौके पर आयोजित होता। जबकि, लंगर हर दिन चलता है, जिसमें कई लोग खाना खाते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More