Apr 3, 2024

गुलाब जामुन और काला जामुन में क्या है अंतर, नहीं जानते होंगे ये सच्चाई

Kaushlendra Pathak

गुलाब जामुन और काला जामुन

ये तो हम सब जानते हैं भारत में काफी संख्या में लोग मिठाइयों के शौकीन हैं। हालांकि, जब कभी मिठाइयों की चर्चा होती है तो गुलाब जामुन का नाम जरूर आता है। कई लोग तो दबाकर गरमा-गरम गुलाब जामुन खाते हैं।

Credit: social-media

RR vs RCB LIVE Score

भारतीय मिठाई

भारत में गुलाब जामुन और काला जामुन दोनों बनते हैं।

Credit: social-media

कई बार कन्फ्यूज हो जाते हैं लोग

कई बार तो लोग इन्हें लेकर काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं और दोनों को एक ही समझते हैं।

Credit: social-media

दोनों अलग-अलग

लेकिन, आपको बता दें कि गुलाब जामुन और काला जामुन एक नहीं बल्कि अलग-अलग हैं।

Credit: social-media

आज जान लीजिए अंतर

अगर आप भी दोनों के अंतर के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

सबसे बड़ा अंतर

गुलाब जामुन और काला जामुन में सबसे बड़ा अंतर रंग और बनावट में होता है।

Credit: social-media

दूसरा अंतर

गुलाब जामुन सुनहरे रंग के होते हैं। जबकि, काला जामुन गहरे रंग का होता है।

Credit: social-media

तीसरा अंतर

काला जामुन को कमरे के तापमान पर परोसते हैं। जबकि, गुलाब जामुन को गर्म या कभी-कभी कमरे के तापमान पर परोसते हैं।

Credit: social-media

चौथा अंतर

गुलाब जामुन काफी सॉफ्ट होते हैं और उसमें रस भी होता है। जबकि, काला जामुन थोड़े सूखे होते हैं और उनमें रस नहीं होता। हालांकि, दोनों में कई और अंतर भी हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: जीजा को तेलुगू में क्या कहते हैं, नाम सुन दंग रह जाएंगे