दिल और जिगर में क्या है अंतर, जवाब सुनकर चौंक जाएंगे
Shaswat Gupta
Feb 18, 2024
आपने अक्सर दिल और जिगर को लेकर कई कहावतें, गाने और फिल्मी डायलॉग सुने होंगे।
Credit: Istock
दिल और जिगर बॉलीवुड के ऐसे दो कॉमन नाम हैं जिन पर कई फिल्में बन चुकी हैं।
Credit: Istock
लेकिन क्या आपको पता है कि दिल और जिगर के बीच क्या अंतर है ?
Credit: Istock
दिल तो सभी समझते हैं लेकिन जिगर सुनकर कुछ लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं।
Credit: Istock
चूंकि जिगर-कलेजा शब्द को अदम्य साहस और बहादुरी का प्रतीक मानते हुए बोला जाता है।
Credit: Istock
लेकिन आज हम दिल और जिगर के बीच का फर्क क्लियर कर देंगे।
Credit: Istock
दरअसल, मेडिकल की भाषा में जिगर का मतलब लीवर होता है।
Credit: Istock
दिल हिंदी शब्द है और जिगर उर्दू। दिल का मतलब हृदय और जिगर का मतलब यकृत से है।
Credit: Istock
चूंकि लीवर शरीर में हृदय जितना महत्वपूर्ण है इसलिए दिल और जिगर को एक ही माना जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ट्रेन के AC फर्स्ट क्लास कोच में H1 क्यों लिखा होता है, सफर से पहले जान लें
ऐसी और स्टोरीज देखें