Apr 11, 2024
इस दुनिया में खाने की एक से एक मजेदार चीजें हैं, जिन्हें लोग चटकारे लेकर खाते हैं। इनमें इंडियन, चाइनीज, इटालियन, कॉन्टिनेंटल प्रमुख हैं, जिन्हें ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। इतना ही नहीं इनमें कई डिशेज के नाम ऐसे हैं, जिसके बारे में जानकर लोग दंग रह जाते हैं। जबकि, कुछ डिशेज को लेकर लोग अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं।
Credit: social-media
चाइनीज फूड में अक्सर लोग चाऊमीन को पसंद करते हैं।
Credit: social-media
कुछ लोगों को लगता है कि चाऊमीन और नूडल्स एक ही हैं।
Credit: social-media
लेकिन, आपको बता दें कि दोनों एक ही नहीं बल्कि अलग-अलग हैं।
Credit: social-media
दरअसल, हम चाऊमीन को नूडल्स और नूडल्स को चाऊमीन कहते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम आपको बताएंगे कि दोनों में क्या अंतर है।
Credit: social-media
दरअसल, चाऊमीन एक प्रकार का भोजन है, जो आटे बनता है। जबकि, चाऊमीन नूडल्स से बना एक व्यंजन है।
Credit: social-media
चाऊमीन दो शब्दों चाऊ और मीन से मिलकर बना है। चाऊ का मतलब होता है तला हुआ और मीन का मतलब होता है तला हुआ।
Credit: social-media
इसलिए, सभी चाऊमीन नूडल्स हैं। लेकिन, सभी नूडल्स चाऊमीन नहीं हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More