Feb 1, 2024

चीनी और शक्कर एक नहीं, दोनों में है चौंकाने वाला अंतर

Kaushlendra Pathak

चीनी और शक्कर

अक्सर हमलोग कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनका रियल मतलब ही हमें पता नहीं होता। इतना ही नहीं कई बार हमोलोग उसका गलत मतलब भी निकाल लेते हैं। चीनी और शक्कर शब्द के साथ कुछ ऐसा ही है।

Credit: social-media

ज्यादातर लोग गलत समझते हैं

ज्यादातर लोग चीनी और शक्कर शब्द को एक ही समझते हैं।

Credit: social-media

ये है सच्चाई

कुछ लोग बोलने वक्त चीनी को शक्कर कहते हैं, तो कुछ शक्कर को चीनी कहते हैं।

Credit: social-media

दोनों अलग-अलग

लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि चीनी और शक्कर दोनों अलग- अलग शब्द हैं।

Credit: social-media

चीनी मिल में तैयार होता है

चीनी को मिल में तैयार किया जाता है।

Credit: social-media

गुड़ से तैयार होता है शक्कर

वहीं, शक्कर गुड़ से तैयार किया जाता है।

Credit: social-media

चीनी ज्यादा नुकसानदायक

चीनी शक्कर की तुलना में कहीं ज्यादा नुकसानदायक होती है।

Credit: social-media

मिल में क्रिस्टलीकरण

चीनी को तैयार करने के लिए मिल में उसका क्रिस्टलीकरण किया जाता है।

Credit: social-media

शक्कर ऑर्गेनिक

वहीं, शक्कर को 100 फीसदी ऑर्गेनिक माना जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​भारत में हिन्‍दी के बाद सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है, जानकार ही बता पाएंगे​