कैंटीन और कैफेटेरिया में क्या अंतर है, बहुत कम लोग ही जानते हैं
Shaswat Gupta
Jul 8, 2024
आपने कैंटीन और कैफेटेरिया नामक शब्द कई बार सुने होंगे, क्या इनके बीच का अंतर पता है ?
Credit: Istock
दरअसल, सोशल मीडिया साइट क्योरा पर कई लोगों ने सवाल का जवाब दिया।
Credit: Istock
आज हम आपको कैंटीन और कैफेटेरिया के बीच का सही-सही अंतर बता देते हैं।
Credit: Istock
कैफेटेरिया बड़े संस्थान जैसे- हॉस्पिटल या यूनिवर्सिटी का सेल्फ सर्विस भोजन प्रतिष्ठान है।
Credit: Istock
कैफेटेरिया में ग्राहक आमतौर पर पहले से तैयार व्यंजनों में से अपना भोजन चुनते हैं।
Credit: Istock
कैंटीन भी एक भोजनालय है, लेकिन यह बड़े मेन्यू की पेशकश कर सकती है।
Credit: Istock
कैंटीन ग्राहकों को सरल भोजन और नाश्ता देने पर ध्यान केंद्रित करता है।
Credit: Istock
कैफेटेरिया और कैंटीन दोनों ही भोजनालय हैं मगर कैफेटेरिया संस्थानों के भीतर होता है।
Credit: Istock
इसके अलावा कैंटीन कैफेटेरिया के मुताबिक प्राय: छोटी होती हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: गाजर को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम होश उड़ा देगा
ऐसी और स्टोरीज देखें