1RK और 1BHK में क्या अंतर है, महारथियों ने भी मान ली हार
Kishan Gupta
Jun 29, 2024
एक समय था जब लोग गांव के एक कमरे में समय बिता देते थे।
Credit: iStock
अब लोग शहर की ओर भाग रहे हैं और नौकरी कर रहे हैं।
Credit: iStock
ऐसे में उनको रहने के लिए घर चाहिए होता है, जो उन्हें बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में मिलता है।
Credit: iStock
यहां कमरा लेने से पहले लोग उसका स्पेस और बाकी सुविधाएं देखते हैं।
Credit: iStock
इस दौरान 1RK या 1BHK का नाम भी खूब सुनने में आता है।
Credit: iStock
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि 1RK और 1BHK में क्या अंतर है?
Credit: iStock
बता दें, 1RK का मतलब है कि एक कमरा और एक रसोई के अलावा एक बाथरूम हो।
Credit: iStock
जबकि 1BHK में सारी चीजें अलग-अलग होती हैं, जैसे - एक किचन, एक कमरा और एक हॉल।
Credit: iStock
1RK में जगह की कमी होती है जबकि 1BHK में काफी जगह होता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कब जवान होती है छिपकली, जानकर आंखें फटी रह जाएंगी
ऐसी और स्टोरीज देखें