Jan 29, 2024

क्या होता है सपिंड विवाह, बड़े-बड़े ज्ञानी भी नहीं जानते होंगे

Kaushlendra Pathak

सपिंड विवाह किसे कहते हैं?

आज तक आपने लव मैरिज, अरेंज मैरिज, समलैंगिक विवाह के बारे में सुना होगा। लेकिन, इन दिनों सपिंड विवाह काफी चर्चा में है। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि सपिंड विवाह किसे कहते हैं और इसमें क्या होता है?

Credit: social-media

सपिंड विवाह क्या है?

सबसे पहले जानते हैं सपिंड विवाह क्या है?

Credit: social-media

एक ही पिंड हो

सपिंड विवाह उसे कहते हैं जिसमें दो ऐसे लोग विवाह करते हैं, जिनका पिंड एक ही हो।

Credit: social-media

पूर्वज एक ही होते हैं

अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो शादी के बंधन में बंधने वाले दोनों का पूर्वज एक ही होते हैं।

Credit: social-media

ये फैक्ट भी है

दो लोगों का कोई एक ऐसा सामान्य पूर्वज है, जो दोनों के लिए सपिंड रिश्ते की सीमा के अंदर आए, तो उनके विवाह को सपिंड विवाह कहा जाता है।

Credit: social-media

हर तरह की शादी करने का रिवाज

सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसी शादी वही कर सकते हैं, जिनमें इस तरह की शादी करने का रिवाज हो और यह लंबे समय से चला आ रहा हो।

Credit: social-media

सजा का प्रावधान

अगर कोई नॉर्मल या नए पर सपिंड शादी के बंधन में बंधते हैं, तो उनके लिए सजा का प्रावधान है।

Credit: social-media

ये है सजा

हिन्दू मैरिज एक्ट की धारा 18 के तहत एक महीने की जेल या 1000 रुपए का जुर्माना है।

Credit: social-media

एक साथ दोनों सजा का प्रावधान

इतना ही नहीं एक साथ दोनों सजा भी लागू हो सकती है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: कौन है मिठाइयों का राजा, नाम सुन सब खाने दौड़ पड़ेंगे