Apr 15, 2024
ऐसा क्या है जो दिन-रात चलता है, मगर हिलता एक इंच नहीं
Ikramuddinबचपन में नानी-दादी की बातें आपको जरूर याद होंगी।
जब हम उनके पास बैठते थे, तब वो खूब कहानियां सुनाती थीं।
दिमाग का टेस्ट लेने के लिए दादी-नानी पहेलियां भी खूब पूछती थीं।
मगर कई बार ऐसी पहेली पूछ ली जाती है कि दिमाग घूम जाता था।
समझ में नहीं आता था कि आखिर उसका जवाब क्या होगा।
आज एक ऐसी ही मजेदार पहेली आपके लिए लेकर हाजिर हैं।
बताइए ऐसा क्या है जो दिन रात-चलता है मगर है बिल्कुल स्थिर।
लगाइए अपना तेज दिमाग और जवाब बताइए।
नहीं पता लगा पाए हैं तो इसका जवाब है सड़क।
Thanks For Reading!
Next: कहां से आती है और कैसे चलती है हवा, क्या प्रकृति के पास है जादुई पंखा
Find out More