पाकिस्तानी के झंडे पर बने चांद-तारे को क्या कहते हैं, जानकार भी नहीं जानते
Shaswat Gupta
Apr 20, 2024
पाकिस्तान के झंडे पर बने चांद-तारे और उसके हरे रंग को तो आपने देखा ही होग।
Credit: Istock
क्या आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान के झंडे पर बने चांद-तारे को क्या कहते हैं ?
Credit: Istock
दावा है, झंडा अल्पसंख्यक अधिकार और इस्लाम के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
Credit: Istock
झंडे में हरा और सफेद रंग दिखता है और इसमें एक चांद और पांच कोनों वाला तारा है।
Credit: Istock
वहीं, पाकिस्तान के झंडे पर लहराने वाले सिरे पर सफेद पट्टी भी बनी होती है।
Credit: Istock
पाकिस्तान के झंडे के हरे रंग का मतलब मुल्क के बहुसंख्यक मुसलमान और इस्लाम से है।
Credit: Istock
वहीं, झंडे में शामिल सफ़ेद रंग का मतलब अल्पसंख्यक धर्म, अल्पसंख्यक लोगों के अधिकार से है।
Credit: Istock
बता दें कि, पाकिस्तान के झंडे पर बने चांद-तारे को 'स्टार और क्रिसेंट' कहा जाता है।
Credit: Istock
इसके अलावा पाकिस्तान के झंडे को 'परचम-ए सितारा ओ-हिलाल' भी कहा जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: शेर या बाघ, वजन में कौन होता है ज्यादा भारी, सोच नहीं सकते
ऐसी और स्टोरीज देखें