​हाईवे से कितनी दूरी पर बनाना चाहिए मकान, नहीं जाना तो पछताएंगे​

Shaswat Gupta

May 1, 2024

कई बार देखा जाता है हाईवे के किनारे लोग अवैध मकान बना लेते हैं जिन्‍हें तोड़ना पड़ता है।​

Credit: Social-Medi/Istock

लेकिन क्‍या आपको पता है कि, हाईवे से कोई मकान कितनी दूरी पर बनाना चाहिए ?

Credit: Social-Medi/Istock

दरअसल, हर राज्‍य में मकान की दूरी के अलग नियम होते हैं जो नगर निगम बता सकता है।

Credit: Social-Medi/Istock

UP रोड कंट्रोल एक्ट 1964 की मानें तो सड़क के मध्य से हाईवे में 75 फुट का गैप होना चाहिए।

Credit: Social-Medi/Istock

मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड में 60 फुट एवं आर्डिनरी डिस्ट्रिक्ट रोड में 50 फुट का गैप जरूरी है।

Credit: Social-Medi/Istock

नियमों कहते हैं, हाईवे के बीच दोनों ओर 75-75 मीटर दायरे में कोई निर्माण नहीं होगा।

Credit: Social-Medi/Istock

अगर निर्माण करना बहुत जरूरी है तो NHAI व राजमार्ग मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।

Credit: Social-Medi/Istock

​जरूरी निर्माण की दशा में NHAI की सिफारिश पर राजमार्ग मंत्रालय NOC देगा।​

Credit: Social-Medi/Istock

​इसके बाद संबंधित विकास प्राधिकरण या जिला पंचायत नक्‍शा पास करेगा।​

Credit: Social-Medi/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने दिन में पैदा होता है ऊंट, जवाब सुन चौंक जाएंगे आज

ऐसी और स्टोरीज देखें