May 25, 2023

T-Shirt में T क्या मतलब होता है, बड़े-बड़े जानकार भी नहीं जानते होंगे

Kaushlendra Pathak

टी-शर्ट में T का मतलब

हर कोई अपनी पंसद के हिसाब से कपड़ा पहनता है। अलग-अलग क्षेत्रों के पहनावे भी अलग-अलग होते हैं। लेकिन, कुछ कपड़े ऐसे भी हैं, जिसे सभी पसंद करते हैं और शौक से पहनते हैं। इसमें टी-शर्ट भी शामिल है। पूरी दुनिया में लोग टी-शर्ट पहनते हैं। लेकिन, अगर आप से पूछ जाए कि टी-शर्ट में T का मतलब क्या है, तो आप जवाब नहीं दे पाएंगे।

Credit: social-media

आखिर क्या होता है मतलब

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर टी-शर्ट में T का क्या मतबल होता होगा?

Credit: social-media

आज जान लें इसका मतलब

अगर आप भी इसका मतलब नहीं जानते हैं, तो आ जरूर जान लीजिए

Credit: social-media

दो तरीकों से निकाला गया है मतलब

इसका मतलब तो तरीकों से निकाला गया है। एक तो टीशर्ट का आकार टी की तरह होता है और इसमें कॉलर नहीं होता।

Credit: social-media

टी आकार में दिखता है T shirt

इस कपड़े को सामने या फिर पीछे से देखा जाए तो यह टी के आकार में दिखता है। लिहाजा, इसका नाम टी-शर्ट पड़ा होगा।

Credit: social-media

युद्धाभ्यास के दौरान सैनिक पहनते थे हल्के-फुल्के कपड़े

इसके अलावा, प्रथम विश्व युद्ध के आसपास अमेरिकी सैनिक युद्धाभ्यास आपस में करते थे, तो ट्रेनिंग के समय में काफी हल्के-फुल्के कपड़े पहनते थे।

Credit: social-media

आज के समय में टी शर्ट की तरह होते हैं थे कपड़े

ये कपड़े आज के टीशर्ट की तरह होते थे। उन्हें ट्रेनिंग शर्ट कहा जाता था और इसी ट्रेनिंग शर्ट को शॉर्ट फॉर्म में टीशर्ट कहा जाने लगा।

Credit: social-media

कई रिपोर्ट्स में है जिक्र

जानकारों और रिपोर्ट्स में इसी बात का जिक्र किया गया है।

Credit: social-media

अब बता दीजिएगा मतलब

तो आज के बाद आपको भी कोई टी-शर्ट में T का मतलब पूछे तो जरूर बता दीजिएगा।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: S की भीड़ में कहां है 5, 10 सेकंड में जितनी ताकत है लगाकर ढूंढकर बताएं