May 25, 2023
हर कोई अपनी पंसद के हिसाब से कपड़ा पहनता है। अलग-अलग क्षेत्रों के पहनावे भी अलग-अलग होते हैं। लेकिन, कुछ कपड़े ऐसे भी हैं, जिसे सभी पसंद करते हैं और शौक से पहनते हैं। इसमें टी-शर्ट भी शामिल है। पूरी दुनिया में लोग टी-शर्ट पहनते हैं। लेकिन, अगर आप से पूछ जाए कि टी-शर्ट में T का मतलब क्या है, तो आप जवाब नहीं दे पाएंगे।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर टी-शर्ट में T का क्या मतबल होता होगा?
Credit: social-media
अगर आप भी इसका मतलब नहीं जानते हैं, तो आ जरूर जान लीजिए
Credit: social-media
इसका मतलब तो तरीकों से निकाला गया है। एक तो टीशर्ट का आकार टी की तरह होता है और इसमें कॉलर नहीं होता।
Credit: social-media
इस कपड़े को सामने या फिर पीछे से देखा जाए तो यह टी के आकार में दिखता है। लिहाजा, इसका नाम टी-शर्ट पड़ा होगा।
Credit: social-media
इसके अलावा, प्रथम विश्व युद्ध के आसपास अमेरिकी सैनिक युद्धाभ्यास आपस में करते थे, तो ट्रेनिंग के समय में काफी हल्के-फुल्के कपड़े पहनते थे।
Credit: social-media
ये कपड़े आज के टीशर्ट की तरह होते थे। उन्हें ट्रेनिंग शर्ट कहा जाता था और इसी ट्रेनिंग शर्ट को शॉर्ट फॉर्म में टीशर्ट कहा जाने लगा।
Credit: social-media
जानकारों और रिपोर्ट्स में इसी बात का जिक्र किया गया है।
Credit: social-media
तो आज के बाद आपको भी कोई टी-शर्ट में T का मतलब पूछे तो जरूर बता दीजिएगा।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More