उर्दू में क्या कहलाता है केसर, अच्छे-अच्छे धुरंधर भी न बता पाएंगे
Kishan Gupta
Sep 18, 2024
केसर एक सुगंध देनेवाला पौधा है, जिसकी महक में इंसान खो जाता है।
Credit: iStock
यह इरिडेसी कुल की क्रोकस सैटाइवस नामक क्षुद्र वनस्पति है।
Credit: iStock
इसका मूल स्थान दक्षिण यूरोप है लेकिन इसकी खेती स्पेन,इटली और भारत जैसे देश में भी होती है।
Credit: iStock
इसकी गिनती मसालों में की जाती है, जिसका इस्तेमाल मिठाईयों आदि में किया जाता है।
Credit: iStock
कुछ लोग केसर दूध में डालकर पीते हैं, जो काफी फायदेमंद भी है।
Credit: iStock
भारत की कई सारी ऐसी मिठाईयां हैं, जिसमें केसर का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
केसर डालने से मिठाईयों का स्वाद भी लाजवाब हो जाता है।
Credit: iStock
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि केसर को उर्दू में क्या कहते हैं?
Credit: iStock
दरअसल, केसर को उर्दू में जाफरान कहा जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: लोमड़ी जैसी चालाकी भी न आई काम, हर कोई 52 ढूंढने में हुआ फेल
ऐसी और स्टोरीज देखें