रेलवे प्लेटफॉर्म पर रखे काले बॉक्स में क्या होता है, मिल ही गया जवाब
Shaswat Gupta
Apr 29, 2024
ट्रेन से सफर के दौरान आपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे बॉक्सों को देखा होगा।
Credit: Social-Media
Raghav Juyal Video
क्या आप जानते हैं इन काले बक्सों में क्या होता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं।
Credit: Social-Media
दरअसल, इन्हें रेलवे की भाषा में ‘लाइन बॉक्स’ (line box) के नाम से जाना जाता है।
Credit: Social-Media
लोको पायलट और ट्रेन के गार्ड को ये लाइन बॉक्स दिए जाते हैं जिनके लिए काम का होता है।
Credit: Social-Media
बॉक्स की पहचान उस पर लिखे गार्ड और लोको पायलट के नाम, पोस्ट और मुख्यालय से होती है।
Credit: Social-Media
इसमें गार्ड के लिए मेमो बुक और फर्स्ट एड बॉक्स, 2 लाल-1 हरी झंडी, ताला-चाबी होती है।
Credit: Social-Media
इनमें एलईडी लैंप और टेल बोर्ड होते हैं जिन्हें रात व दिन में इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: Social-Media
काले बक्सों में 10 डेटोनेटर यानी आपातकालीन पटाखा सिग्नल और सेल के साथ एक टॉर्च होता है।
Credit: Social-Media
इन्हीं बॉक्सों में एयर ब्रेक कोच की अलार्म चैन पुलिंग को रिसेट करने की चाबी भी होती है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: एयर कंडीशनर को संस्कृत में क्या कहते हैं, 99% लोग नहीं दे पाए जवाब
ऐसी और स्टोरीज देखें