Feb 23, 2024
दुनिया के हर देश में प्यार करने का तरीका बेहद अनोखा होता है। परंपराओं और भाषाओं की विविधता के कारण दुनिया भर में ऐसा देखने को मिलता है।
Credit: Social-Media/Freepik
कहीं फूल देकर तो कहीं पर फ्रेंच किस देकर अपने प्यार का इजहार होता है।
Credit: Social-Media/Freepik
इसके अलावा हर देश में I Love You बोलने का तरीका भी काफी अलग होता है।
Credit: Social-Media/Freepik
लेकिन क्या आपको पता है कि, चीन में I Love You को क्या बोलते हैं ?
Credit: Social-Media/Freepik
वैसे तो चीन अपने बेतरतीब फूड कॉम्बिनेशन को लेकर जाना जाता है। मगर यहां I Love You बोलने का तरीका भी काफी अलग है।
Credit: Social-Media/Freepik
आज हम आपको कन्फ्यूज करने वाले इस सवाल का सही जवाब देने जा रहे हैं।
Credit: Social-Media/Freepik
सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें कि, चीन में अधिकांश Mandarin भाषा को बोलचाल के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
Credit: Social-Media/Freepik
इस भाषा में I Love You बोलना हिन्दी भाषी लोगों के लिए काफी आसान होता है।
Credit: Social-Media/Freepik
दरअसल, चीन में I Love You को 'वो आई नी (Wǒ ài nǐ)' कहा जाता है। इसका मतलब होता है 'मुझे तुमसे प्यार है।'
Credit: Social-Media/Freepik
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स