​हार्ट अटैक को उर्दू में क्‍या कहते हैं, रोज बोलने वाले भी नहीं दे पाए ये जवाब​

Shaswat Gupta

Feb 28, 2024

​​शरीर में होने वाली कई बी‍मारियां ऐसी होती हैं जिनके उर्दू नाम काफी अजीब लगते हैं।​

Credit: Istock

​ऐसी ही एक बीमारी है हार्ट अटैक, जिसे हिन्‍दी में हृदयघात लगना कहते हैं।​

Credit: Istock

​लेकिन क्‍या आपको पता है कि, हार्ट अटैक को उर्दू में क्‍या कहा जाता है ?​

Credit: Istock

​हार्ट अटैक के उर्दू नाम के बारे में काफी लोग ही जानते हैं।​

Credit: Istock

​खास बात तो ये है कि हार्ट अटैक का उर्दू नाम मेडिकल से जुड़ा हर व्‍यक्ति रोज बोलता होगा।​

Credit: Istock

इतना ही नहीं बड़े-बड़े जानकार भी हार्ट अटैक का उर्दू नाम नहीं बता पाते जबकि रोज सुनते हैं।

Credit: Istock

​आज हम आपको हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमार के उर्दू नाम के बारे में ही बताने जा रहे हैं।​

Credit: Istock

​दरअसल, हार्ट को उर्दू में दिल और अटैक को उर्दू में दौर पड़ना कहते हैं।​

Credit: Istock

​इस प्रकार हार्ट अटैक को उर्दू में दिल का दौरान पड़ा कहा जाता है।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कोयल को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं, नहीं जानते हैं तो आज जान लीजिए​

ऐसी और स्टोरीज देखें