​क्या फर्क है पिस्तौल और रिवॉल्वर के बीच, अच्छे-अच्छे नहीं बता पाएंगे​

Ikramuddin

Oct 30, 2023

​बोलचाल में करते हैं इस्तेमाल​

आम बोलचाल की भाषा में हम ढेरों शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें कुछ शब्द ऐसे भी होते हैं जिनके बीच का बारीक फर्क हमें नहीं पता होता।

Credit: Social-Media

​पिस्तौल और रिवॉल्वर​

ऐसे ही दो शब्द हैं पिस्तौल और रिवॉल्वर। आमतौर पर दोनों को एक जैसी बंदूक ही माना जाता है।

Credit: Social-Media

​जमीन आसमान का फर्क​

मगर हैरान होने जाएंगे कि पिस्तौल और रिवॉल्वर में जमीन आसमान का फर्क है।

Credit: Social-Media

​पिस्तौल के बारे में समझिए​

दरअसल पिस्तौल एक तरह की हैंडगन है। इसमें 20 गोलियां तक भरी जा सकती हैं।

Credit: Social-Media

​100 मीटर तक रेंज​

पिस्तौल की रेंज 50 से 100 मीटर के तक होती है।

Credit: Social-Media

​होती है मैगजीन​

पिस्तौल ऑटोमेटिक हो सकती हैं और इसमें मैगजीन लगी होती है।

Credit: Social-Media

​रिवॉल्वर के बारे में जानिए​

दूसरी तरफ रिवॉल्वर पिस्तौल से अलग होती है। इसमें घूमने वाला सिलेंडर होता है, जिसमें गोलियां भरी जाती हैं।

Credit: Social-Media

​फायरिंग के साथ घूमता है सिलेंडर​

हर फायरिंग के साथ सिलेंडर घूमता है और दूसरी गोली बैरल के सामने आ जाती है।

Credit: Social-Media

​भरती हैं छह गोलियां​

रिवॉल्वर में आमतौर पर छह गोलियां भरी जाती हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में नदियों को क्यों कहा जाता है मां, वजह जान हो जाएंगे नतमस्तक

ऐसी और स्टोरीज देखें