Jul 31, 2023
अक्सर आपने लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि दिल्ली दिलवालों की है, जबकि मुंबई पैसे वालों की। लेकिन, जिस दिल के दिल्ली इतना मशहूर है उसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। अगर आप से पूछा जाए कि दिल्ली का दिल किसे कहते हैं, तो शायद ही आप इसका जवाब दे पाएं।
Credit: social-media
आपने भी दिल्ली का दिल के बारे में काफी सुना होगा, लेकिन कभी सोचा है कि दिल्ली का दिल कौन है?
Credit: social-media
हो सकता है कई लोग इसके बारे में जानते होंगे, जबकि कई लोगों ने इसके बारे में भी सोचा भी नहीं होगा।
Credit: social-media
अगर आप भी नहीं जानते हैं दिल्ली का दिल किसे कहा जाता है, तो आज जरूर जान लीजिए
Credit: social-media
दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस को कहा जाता है।
Credit: social-media
कनॉट प्लेस रॉबर्ट टोर रस्सेल ने किया था।
Credit: social-media
1929 में कनॉट प्लेस का डिजाइन किया गया था और 1933 तक बनकर तैयार हो गया था।
Credit: social-media
रस्सेल ने कनॉट प्लेस का डिजाइन ग्रिगेरियन स्टाइल का रखा है।
Credit: social-media
आपको जानकर हैरानी होगी कि कनॉट प्लेस का डिजाइन एक है और ज्यादातर इमारतें स्लेटी रंग में है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More