Nov 30, 2024
व्यापार को उर्दू में क्या कहते हैं, कोई दिमागदार शख्स ही बता पाएगा
Kishan Guptaनौकरी की तुलना में आज भी काफी लोग व्यापार को अधिक महत्व देते हैं।
व्यापार में इंसान खुद का खुद ही मालिक होता है।
वह अपनी मर्जी से व्यापार करता है और निर्णय भी खुद ही लेता है।
अगर व्यापार में नुकसान हो तो उसके मालिक को ही झेलना पड़ता है।
लेकिन मुनाफा हो तो उसका हकदार भी उसका मालिक ही होता है।
हर भाषा में व्यापार को अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्यापार को उर्दू में क्या कहते हैं?
कहा जा रहा है कि कोई व्यापारिक आदमी ही इस सवाल का जवाब दे पाएगा।
बता दें, व्यापार को उर्दू में तिजारत कहते हैं।
Thanks For Reading!
Next: टेक ऑफ के बाद कहां चला जाता है प्लेन का पहिया, आज जान लीजिए
Find out More