Mar 11, 2023

क्या है आटा-साटा प्रथा, जिसमें लोग अपनी ही बेटियों का कर देते हैं 'सौदा'

Shishupal Kumar

राजस्थान में आटा-साटा प्रथा के कारण हर साल कई लड़कियां सुसाइड कर लेती हैं

Credit: representational-istock

यह प्रथा इस कदर राजस्थान में जड़ें जमा चुकी हैं कि सरकार कानून लाने की बात कह रही है

Credit: representational-istock

इस प्रथा में परिवार अपने लड़कों की दुल्हन के लिए अपनी ही बेटियों का सौदा कर देते हैं

Credit: representational-istock

लड़कियों को कोख में मार देने वाले समाज को जब शादी के लिए लड़की नहीं मिलती है तो इसका खेल शुरू होता है

Credit: representational-istock

जिसमें प्रथा के नाम पर घरवाले अपने बेटियों का सौदा करने से भी नहीं हिचकते हैं

Credit: representational-istock

इस प्रथा में दो परिवारों के बीच लड़कों की शादी के लिए लड़कियों की अदला-बदली की जाती है

Credit: representational-istock

एक परिवार की लड़की, दूसरे परिवार की जब बहू बनती है

Credit: representational-istock

तो उस परिवार को भी बदले में अपनी लड़की देनी पड़ती है

Credit: representational-istock

इस प्रथा में रिश्तों का ऐसा मजाक बनता है कि कई लड़कियां अपनी जान देकर इससे मुक्ति पाती हैं

Credit: representational-istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गिद्ध जैसी आंख वालों ने भी मानी हार, क्या आप ढूंढ पाएंगे लड़कों के बीच छिपी लड़की

ऐसी और स्टोरीज देखें