Jan 25, 2024

हाथों की पांचों उंगलियों के क्या हैं असली नाम, जानकर चौंक जाएंगे

Kaushlendra Pathak

उंगलियों के नाम

ये तो हम सब जानते हैं इस दुनिया सभी के कुछ ना कुछ नाम होते हैं। इंसान हो, जानवर हो, सामान हो या फिर कुछ और नाम से सबकी अपनी-अपनी पहचान है। हालांकि, कुछ चीजों को लोग देखते हैं, उसका इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन रियल नाम नहीं मालूम होता है।

Credit: social-media

मजेदार है जानकारी

आज हम आपको हाथ की उंगलियों के बारे में ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे।

Credit: social-media

सभी उंगलियों के अलग-अलग नाम

हाथ की उंगलियां तो हम सब बोलते हैं, लेकिन सभी उंगलियों के अलग-अलग नाम होते हैं।

Credit: social-media

कुछ लोग जरूर जानते होंगे

कुछ धुरंधर तो जरूर इनके नाम जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जान लीजिए सभी के नाम

अगर आप भी नहीं इनके नाम नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

अंगूठे का नाम

हाथ में कुल पांच उंगलियां होती हैं, इनमें एक अंगूठा जिसे थंब कहते हैं।

Credit: social-media

तर्जनी

तर्जनी को इंडेक्स फिंगर कहते हैं।

Credit: social-media

मध्यमा

मध्यमा को मिडिल फिंगर, अनामिका को रिंग फिंगर कहते हैं।

Credit: social-media

कनिष्ठा

वहीं, कनिष्ठा को लिटिल फिंगर कहते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया का सबसे कठिन वर्ड, पढ़ने वाला कहलाएगा ज्ञानी