Nov 16, 2022

अजब: यहां विदाई के समय दुल्हन को पीटकर रुलाते हैं मायके वाले

Aditya Sahu

विदाई की मुश्किल घड़ी

किसी भी लड़की की शादी में सबसे मुश्किल समय विदाई का होता है। यह घड़ी लड़की और उसके माता-पिता के लिए भावुक करने वाली होती है।

Credit: Social-Media

भावुक हो जाते हैं परिवार के लोग

विदाई के समय लोग अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाते हैं। आप दुल्हन और उसके घरवालों की आंखों में विदाई के समय आंसू देखते हैं।

Credit: Social-Media

समय के साथ हुआ बदलाव

हालांकि, अब चीजों में काफी बदलाव आ चुका है। बहुत सारी दुल्हनें अब विदाई के वक्त रोती नहींं हैं।

Credit: Social-Media

चीन में भी रोने की परंपरा

अगर आप सोच रहे हैं कि विदाई में रोने की परंपरा सिर्फ भारत में ही है तो आप गलत हैं। हमारे पड़ोसी देश चीन में भी विदाई के समय रोने की परंपरा है।

Credit: Social-Media

रुलाते हैं पीटकर

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चीन में अगर दुल्हनों को विदाई के समय रोना नहीं आता है तो उन्हें पीटकर जबरदस्ती रुलाया जाता है।

Credit: Social-Media

तूजिया जनजाति निभाती है परंपरा

रिपोर्ट के अनुसार, चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन में तूजिया जनजाति की शादी में दुल्हनों का रोना बेहद जरूरी माना जाता है।

Credit: Social-Media

इस समय शुरू हुई परंपरा

रिपोर्ट के अनुसार, विदाई में दुल्हन के रोने की परंपरा 17वीं शताब्दी में अपनी चरम सीमा पर थी। वहीं 475 बीसी से 221 बीसी के बीच इस परंपरा की शुरुआत मानी जाती है।

Credit: Social-Media

राजकुमारी की विदाई से शुरू हुई परंपरा

जाओ स्टेट की राजकुमारी की शादी के बाद जब विदाई हो रही थी तो उनकी मां फूटफूटकर रोई थीं। इसके बाद ये परंपरा शुरू हो गई।

Credit: Social-Media

परिवार का बनाते हैं मजाक

अब जबकि दुल्हन अपने विदाई के मौके पर नहीं रोती, तो यह जनजाति इसे बुरा मानती है। इस दौरान लोग परिवार का मजाक बनाते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: OMG: एक बूंद जहर से 5 लोगों को मौत की नींद सुला देता है यह सांप