40 मसालों से मिलकर बनता है मगरमच्छ नूडल्स, खाने के लिए बेकरार रहते हैं लोग

Aditya Sahu

Jun 30, 2023

दुनिया की सबसे अनोखी डिश

इस समय एक ऐसी डिश सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Credit: facebook

मगरमच्छ नूडल्स

इस अजीबोगरीब डिश को मगरमच्छ नूडल्स के नाम से जाना जा रहा है।

Credit: facebook

नूडल्स के साथ मगरमच्छ का पैर

इस डिश के साथ मगरमच्छ का पैर खाने में दिया जाता है।

Credit: facebook

ताइवान की डिश

नूडल्स की तरह बनने वाली यह डिश ताइवान में मिलती है।

Credit: facebook

40 मसालों से मिलकर होती है तैयार

इस अजीबोगरीब डिश को बनाने के लिए 40 मसालों का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: facebook

विच कैट रेमन में मिलती है डिश

ताइवान के डूलियु सिटी में मौजूद विच कैट रेमन रेस्टोरेंट में यह डिश मिलती है।

Credit: facebook

थाइलैंड से मिला आइडिया

रेस्टोरेंट के मालिक एक बार थाइलैंड घूमने गए थे, जहां से उन्हें यह आइडिया मिला था।

Credit: facebook

4 हजार रुपये कीमत

इस डिश की कीमत 4 हजार रुपये है। एक कटोरे भर डिश खरीदने के लिए आपको 4 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Credit: facebook

पहले से करना पड़ता है ऑर्डर

इस डिश को पहले से ऑर्डर करके बनवाया जाता है। ऑर्डर पर ही इस डिश को रेस्टोरेंट बनाता है।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जमकर खाते हैं पराठे, लेकिन उसका अंग्रेजी नाम नहीं बता पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें