Jun 30, 2023
इस समय एक ऐसी डिश सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
Credit: facebook
इस अजीबोगरीब डिश को मगरमच्छ नूडल्स के नाम से जाना जा रहा है।
Credit: facebook
इस डिश के साथ मगरमच्छ का पैर खाने में दिया जाता है।
Credit: facebook
नूडल्स की तरह बनने वाली यह डिश ताइवान में मिलती है।
Credit: facebook
इस अजीबोगरीब डिश को बनाने के लिए 40 मसालों का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: facebook
ताइवान के डूलियु सिटी में मौजूद विच कैट रेमन रेस्टोरेंट में यह डिश मिलती है।
Credit: facebook
रेस्टोरेंट के मालिक एक बार थाइलैंड घूमने गए थे, जहां से उन्हें यह आइडिया मिला था।
Credit: facebook
इस डिश की कीमत 4 हजार रुपये है। एक कटोरे भर डिश खरीदने के लिए आपको 4 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Credit: facebook
इस डिश को पहले से ऑर्डर करके बनवाया जाता है। ऑर्डर पर ही इस डिश को रेस्टोरेंट बनाता है।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स